Uttarakhand: सचिवालय में 30 से 35 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संघ ने बुलाई आपातकालीन बैठक
उत्तराखंड सचिवालय के 30 से 35 अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित हो गए है, सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बंद करने के लिए कल आपातकालीन बैठक बुलाई है

देहरादून: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर बेकाबू होते जा रही है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी पड़ गई है। मरीज इलाज के लिए बिलबिला रहे हैं कि किसी तरह उनकी जान बच जाए। कोरोना ने किसी को नहीं बक्शा है अब इसकी चपेट में उत्तराखंड (Uttarakhand) सचिवालय के 30 से 35 अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित हो गए है।
आपातकालीन बैठक
उत्तराखंड (Uttarakhand) सचिवालय परिसर में 30 से 35 अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बंद कराए जाने के लिए कल आपातकालीन बैठक बुलाई है।
उत्तराखंड सचिवालय परिसर में 30 से 35 अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बंद कराए जाने के लिए कल आपातकालीन बैठक बुलाई है। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021
नए कोविड मामले
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले 24 घंटों में 4,807 नए COVID-19 के मामले सामने आए है। संक्रमण से 894 रिकवरी और 34 मौतें दर्ज की गई है। हरिद्वार (Haridwar) जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 10 दिनों के अंदर जिले में 5909 संक्रमित मिले हैं, इनमें हरिद्वार जिले के एक्टिव मामले मात्र 1662 हैं, बाकी 71.88% मरीज बाहरी राज्यों के हैं।
जानें बाकि प्रदेशों संक्रमण का आंकड़ा-
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस COVID- 19 के 34,379 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 16,514 लोग डिस्चार्ज हुए है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,810 हैं। अब तक कुल 10,541 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,96,889 सैंपल की जांच की गई है।
इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वे अपना टीकाकरण तुरंत कराएं।
झारखंड में लॉकडाउन
झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आज यानी कि 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है। जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं।
यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया का आरोप, UP और हरियाणा ने Oxygen को लेकर मचा रखा है जंगलराज