उत्तराखंड PCS-J प्री की एग्जाम डेट घोषित

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन-2015 की प्रारंभिक परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। 24 जनवरी को हो रही परीक्षा के लिए योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
पढ़ें: उत्तराखंड: पीसीएस परीक्षा का पैटर्न बदला
तीन शहरों में बनेंगे परीक्षा के सेंटर
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव एसएन पांडे ने बताया पीसीएस-जे 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी 2016 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, हल्द्वानी और देहरादून के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी।
ये रही वेबसाइट:www.ukpsc.gov.in
स्क्रीनिंग परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 2 जनवरी 2016 को अपलोड किए जाएंगे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से पीसीएस-जे 2015 के लिए तीन नवंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।