Updates: BJP मुख्यालय पहुंचा वाजपेयी का पार्थिव शरीर, शुरू हुआ श्रद्धांजलि का सिलसिला

हिन्दी कवि, पत्रकार, एक प्रखर वक्ता, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। 93 वर्षीय अटल ने गुरुवार को एम्स में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार थे और उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। राजनीति के ‘अटल’ कहे जाने वाले वाजपेयी के देहांत की खबर के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है।
तय समय से 2 घंटे विलंब से बीजेपी मुख्यालय पहुंचा वाजपेयी जी का पार्थिव शरीर …
वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर को जल, थल और वायु सेना के साथ सेना की एक बड़ी ही विशेष गाड़ी से बीजेपी मुख्यालय पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं। दिल्ली हाई कोर्ट और जिला कोर्ट में शुक्रवार 1 बजे तक ही काम होगा। बीजेपी मुख्यालय के बाहर-भीतर कार्यकर्ताओं और आम लोगों का भारी जनसमूह जमा है जो अपने प्रिय नेता की एक झलक पाना चाहता है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा मुख्यालय से दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो राजघाट स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी। वाजपेयी की अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (डीडीयू) से होते हुए आईटीओ और वहां से राजघाट के पीछे स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पहुंचेगी। भाजपा मुख्यालय से यहां तक की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। वाजपेयी जी का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपडेट्स……
02.25 PM- अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़, अंतिम यात्रा में शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता शामिल।