यूपी: महिलाओं संग मिलकर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ की अलीगंज पुलिस (Aliganj Police) को मिली बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अलीगंज थाने की पुलिस ने महिला के संग मिलकर चोरी करने वाले शातिर अपराधी शिवम सक्सेना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पकड़ा गया अपराधी शिवम शातिर चोर है वह महिलाओं के साथ मिलकर चोरी व ठगी की घटनाओं को अंजाम देता है। इतना ही नहीं वह महिलाओं के साथ मिलकर 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर के निर्देशन में उत्तरी जोन की पुलिस को मिल रही लगातार बड़ी सफलता अलीगंज सहायक पुलिस आयुक्त अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पन्ने लाल यादव उपनिरीक्षक गल्लामंडी चौकी प्रभारी शिवेंद्र कुमार द्वारा चोरी करने वाले शिवम सक्सेना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 हजार रुपये, एक मोबाइल, स्कूटी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने चोरी करने वाली महिलाओं की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर युवती को ब्लैकमेल करके फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार