वीडियो: पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की मौत? जानें पूरा सच

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक की मौत को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबर आ रही है। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा। लेकिन जब इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की गई, तो यह कोरी अफवाह निकली।
दरअसल, फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस पोस्ट के सामने आते ही भूचाल मच गया। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो ऐसा कुछ नहीं निकला। यह अफवाह मात्र थी।
रज्जाक ने खुद दी सफाई
अब्दुल रज्जाक ने खुद यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि ‘फेसबुक पर किसी ने गलत न्यूज दी है। जिसमें बताया गया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई है। उन्होंने आहत होकर कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। खुदा का शुक्र है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और हिफाजत से हूं।’
पिछले कुछ दिनों से रज्जाक सुर्खियों में
आपको बता दें कि अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक अब्दुल रज्जाक बीते कुछ दिनों से पाक मीडिया की सुर्खियों में बने हुए थे। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद की तुलना महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग से करके सभी को चौंका दिया था। यह बात उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज के एक प्रोग्राम में की थी।
यहां देखें वीडियो-
Abdul Razzaq "I am alive, not dead" pic.twitter.com/VO4TX6iHDY
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 10, 2018