Video: योग दिवस पर देखें कंगना ने किया चौंकाने वाला आसन

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश के साथ साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी योग करके इस दिन को सेलिब्रेट किया। वैसे तो सभी लोग जानते हैं कि बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटी रोजाना योग करके खुद को फिट रखते हैं। शिल्पा हो या जैकलीन हर एक्ट्रेस योग करके अपने आप को फिट रखती हैं। इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कंगना ने अपने योग करते हुए विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने दो वीडियो शेयर किया हैं। डाले गए इन विडियो में कंगना चक्रासन, सूर्यनमस्कार और अधोमुखासवासन करते हुए दिखाई दे रही हैं। कंगना के डाले हुए इन 2 विडियो में उनके आसन देखकर आप भी भौचक्के रह जायेंगे।
बता दें कि कंगना इस समय लंदन में अपनी अगली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ भी इसी साल रिलीज होगी।