भारत में ‘जेसीबी की खुदाई’ का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल ,जाने क्यों हुआ मजेदार

भारत में इन दिनों जेसीबी की खुदाई का वीडियो ट्रेंड कर रहा है. बचपन में या कॉलेज टाइम पर आप सब ने भी कभी न कभी खड़े होकर जेसीबी की खुदाई देखी होगी. लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया का इतना क्रेज न होने की वजह से ये बातें उजागर नहीं होती थी. आजकल छोटी-छोटी बात सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाती है. देखने और सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ये इंडिया है यहां कुछ भी हो सकता है. जेसीबी की खुदाई मीम्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर बड़ी संख्या में जेसीबकी खुदाई चर्चा का विषय बना हुआ है.
Only legends can get this..😂#jcbkikhudayi pic.twitter.com/ayrqogLja5
— 𝚂𝚞𝚏𝚒 🇮🇳 (@imsufiyanansari) May 27, 2019
Wait for it😂#jcbkikhudayi pic.twitter.com/sGKG21E9qY
— Gundya Bhau (@BhauGundya) May 27, 2019
https://twitter.com/Bauaa__/status/1133033746070876160
सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई के मीम्स की बाढ़ आ गई है, भारत की पूरी क्रिएटीविटी जैसे जेसीबी की खुदाई के मीम्स बनाने में इस्तेमाल की जा रही है. आइए हम आपको दिखाते हैं कुछ दमदार मीम्स.
— Devoted_Monk (@Devoted_Monk) May 27, 2019
😂😂 #jcbkikhudayi pic.twitter.com/h59IR4sDRf
— Robin – san (@nerdvana78) May 27, 2019
जेसीबी की खुदाई के वीडियो और मीम्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग जेसीबी की खुदाई के वीडियो और मीम्स इतनी शिद्दत से देख रहे हैं जैसे 90’s में लोग दूरदर्शन पर रामायण देखते थे!