ग्राम पंचायत नाँद के देवीतालाब से सरवई सड़क दलदल मे तब्दील

छतरपुर
जनपद पंचायत गौरिहार अंतर्गत ग्राम पंचायत नाँद के देवीतालाब से सरवई सड़क मार्ग बड़े -बड़े गड्ढों मे तब्दील हो चुकी है।
बता दे की इस मार्ग से अधिकांश गाँवो के लोगो का आना -जाना बना रहता है। वही दूसरी ओर हल्की बरसात मे ही इस सड़क का बुरा एवं दल -दल सा हो जाता है बाईपास मार्ग का भी यदि नाम देते हुए सड़क का निर्माण करवा दिया जाये तो इससे बहुत सारी परेशानियों से आये दिन दुर्घटना, जाम, नजदीक, आसान हो जाना मुमकिन होगा लेकिन नजर अंदाज या लोगो की परेशानियों को न समझा गया जिसको लेकर आज यह सड़क ज्यो का त्यों दल -दल मे तब्दील पड़ी हुई है।