Viral Photo: आखिर क्यों करा रहे हैं CM योगी फोटोशूट? पढ़ें वायरल फोटो की सच्चाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में CM योगी फोटोशूट कराते कराते नज़र आ रहे हैं। इस फोटो को तरह-तरह के तंजों भरे कैप्शंस के साथ शेयर किया जा रहा है। लेकिन ये फोटो खींची क्यों जा रही है लोग इस बात से अंजान हैं। हमारे पास इससे सम्बंधित सही और सटीक जो जानकारी है वो हम आपसे साझा कर रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर तैरने वाली ये तस्वीर एक राष्ट्रीय मैगज़ीन के फोटो जर्नलिस्ट ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्बंधित लेखों के संकलन को राष्ट्रिय पत्रिका छाप रही है। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ पत्रिका के कवर पेज के लिए ये फोटो शूट पत्रकारों की मांग पर करा रहे हैं। इससे पहले ऐसे शूट देश और प्रदेश के बड़े राजनेताओं ने पहले भी कराये हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल CM योगी की फोटो पर तंज
ट्विटर पर वेरिफ़िएड अकाउंट रखने वाले अशोक बसोया लिखते हैं ‘मोदी और योगी में टक्कर पूरी हैं, इसलिये देश और उतर प्रदेश का यह हाल हैं दोनो को शोक फ़ोटो का जो लग गया हैं!! #VikasGayaBangladesh’
मोदी और योगी में टक्कर पूरी हैं , इसलिये देश और उतर प्रदेश का यह हाल हैं दोनो को शोक फ़ोटो का जो लग गया हैं !! #VikasGayaBangladesh pic.twitter.com/ZXdc6k4FbE
— Ashok Basoya (@ashokbasoya) October 16, 2020
विनय कुमार गुप्ता नाम के शक़्स CM योगी की फोटो पर तंज कस्ते हुए लिखा कि ‘यूपी में फोटो शूट वाली सरकार। मोदी योगी का कैमेरा प्रेम।’
यूपी में फोटो शूट वाली सरकार।
मोदी योगी का कैमेरा ? प्रेम। pic.twitter.com/5JYlxTY9eL— Vinay Kumar Gupta? (@1990_vinaykum) October 16, 2020
खुद की NSUI छत्तीसगढ़ का प्रवक्ता बताने वाले जीशान ने लिखते है कि ‘भगवा पहन लेने मात्र से कोई योगी, साध्वी, महाराज नहीं हो जाता है. त्याग, बलिदान, ज्ञान, एवं सेवा का प्रतीक रंग ओढ़ कर फ़ोटो सूट करवा के नहीं जीवन में उतारकर अपनाया जाता है अजय कुमार बिस्ट जी. #जंगलराज का फ़ोटो सूट’
भगवा पहन लेने मात्र से कोई योगी, साध्वी, महाराज नहीं हो जाता है. त्याग, बलिदान, ज्ञान, एवं सेवा का प्रतीक रंग ओढ़ कर फ़ोटो सूट करवा के नहीं जीवन में उतारकर अपनाया जाता है अजय कुमार बिस्ट जी.#जंगलराज का फ़ोटो सूट@LambaAlka @ReallySwara pic.twitter.com/jsi97BJjvc
— ?????? ?????? (@JISHANRAIPUR) October 16, 2020
ये भी पढ़ें : बीजेपी को बसपा सुप्रीमो की सलाह, कहा योगी सरकार कानून व्यवस्था सुधारने पर दे ध्यान