Vivo X60 सीरीज़ होने जा रही है भारत में लांच : खास फीचर्स पर एक नज़र

नई दिल्ली : वीवो ने हाल ही में कन्फर्म किया कि वह भारत में 25 मार्च को अपनी X60 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है। हालाँकि कंपनी ने ये साफ़ नहीं किया है कि तीनों मॉडल्स में से वो सबसे पहले कौन सा मॉडल भारत में लांच करेंगे। टेक अनलिस्ट्स कि माने तो X60 को भी X50 की तरह पब्लिक बेहद पसंद करेगी।
वीवो एक्स 60 प्रो प्लस,वीवो एक्स 60 प्रो और वीवो एक्स 60 पर एक नज़र
वीवो एक्स 60 प्रो प्लस में 6.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। फ़ोन स्नैपड्रैगन 888 पर बेस्ड है, इसी के साथ इस में एड्रेनो 660 GPU भी दिया गया है जो हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स को बेहद आसानी से रन करने का दम रखता है। फोन एंड्रॉइड 11 पर रन करता हैं इसी के साथ इस में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। विवो X60 प्रो प्लस क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी,48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल 32-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट ,और 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
X60 प्रो में भी क्वाड कैमरा है। जिसमे 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी,13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल,13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट और 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है।। पेरिस्कोप कैमरे की वजह से ये 60x तक सुपर ज़ूम कर सकता है। सेल्फी लेने के लिए, Vivo X60 Pro में 32-मेगापिक्सल कैमरा अवेलेबल है।
Vivo X60 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे है जो फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करता है । इस में 13 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट के साथ एक 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमेरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
तीनो फोन फ़ास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करतें हैं
आपको विवो X60 प्रो में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X60 Pro प्लस में 55W फास्ट चार्जिंग और Vivo X60 में 4,300mAh की बैटरी दी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग है। तीनों हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
ये भी पढ़ें : एक, दो नहीं 47 भाषाएं बोल लेती है ‘शालू’, इंसान नहीं Humanoid Robot है जनाब!