हैदराबाद में GHMC चुनाव के लिए मतदान शुरू, 159 रिटर्निंग अधिकारी शामिल
हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच जीएचएमसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में ग्रेटर हैदराबाद नगरपालिक निगम ( के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
वार्डों के लिए मतदान केंद्र
प्रदेश चुनाव आयोग ने जीएचएमसी के 150 वार्डों के लिए 9101 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा 36,404 मतदानकर्मियों को तैनात किया है जिनमें 9101 मतदान अधिकारी और 159 रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं।
सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति
जीएचएमसी चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, वामदलों तथा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों समेत कुल 1122 उम्मीदवार हैं। आयोग के मुताबिक अगर आवश्यकता पड़ी तो तीन दिसम्बर को पुनर्मतदान कराये जायेंगे। मतों की गिनती चार दिसम्बर को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
Vote for a better tomorrow.
‘Exercise Your Right’ to the ‘Right Effect’To download your Voter's Slip:
By Name & Ward details – https://t.co/RTOruKif6sBy EPIC number – https://t.co/OXDDRMCPOn
Wear a mask
Step out to Vote. pic.twitter.com/3Y9gxrQ2MT— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) December 1, 2020
किशन रेड्डी की अपील
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर में बैठे रहना, मतदान न करना और सरकार की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है। आप पहले वोट करिए तब सरकार पर सवाल उठाइए।
यह भी पढ़े: CoronaUpdate: दुनियाभर में 6 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में, देश में 31, 118 नए मामले
यह भी पढ़े: अमेरिका: मॉडर्ना ने कोरोना वैक्सीन के आपात स्थिति में उपयोग की मंजूरी मांगी