मुंबई में आज मतदान केन्द्रों पर बॉलीवुड के सितारे पहुंचे वोट देने

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.
मुंबई में आज मतदान केन्द्रों पर बॉलीवुड के कई सारे सितारे वोट करने पहुंचे. इन्होंने हर दूसरे नागरीक की तरह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान किया.
अदाकारा माधुरी दीक्षित ने जुहू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#Mumbai: Actor Madhuri Dixit casts her vote at a polling booth in Juhu. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/6OraiSkWVZ
— ANI (@ANI) April 29, 2019
अभिनेता आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ बांद्रा के सेंट एनीज हाई स्कूल में पोलिंग बूथ में वोट डाला.
#Mumbai: Actor Aamir Khan and his wife Kiran Rao after casting their votes at polling booth in St. Anne's High School in Bandra. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/jRYwkW8LzX
— ANI (@ANI) April 29, 2019
वरिष्ट कलाकार अनुपम खेर ने जुहू में अपना वोट डाला.
#Mumbai: Actor Anupam Kher casts his votes at polling booth no.235-240 in Juhu. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/o7ZGITSzrF
— ANI (@ANI) April 29, 2019