पठानकोट। पठानकोट हमले पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यह फिदायीन हमला था। एयरफोर्स स्टेशन को उड़ाने के मद्देनजर यह हमला किया गया था।
पढ़ें : #PathankotAttack : बैरक में घुसे दोनों आतंकियों को टैंक से उड़ाया
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी या नहीं, यह वक्त इस बारे में जवाब देने का नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले ने हमें बहुत कुछ सिखाया, जिसकी वजह से आतंकियों को एयरबेस से दूर रखने में हम सफल रहे।
पढ़ें : ये है #PathankotAttacks का मास्टरमाइंड…
उन्होंने सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए कहा कि जवानों ने आतंकियों को एयरफोर्स की अहम जगहों तक पहुंचने से रोक लिया। एयरबेस 24 किलोमीटर इलाके में फैला था और हमारे जवान आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाहते थे, इसी वजह से ऑपरेशन पूरा करने में वक्त लगा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पठानकोट पूरा हो गया है लेकिन एहतियातन सुरक्षा बल गश्त पर हैं। इलाके को पूरी तरह सील रखा गया है।
पढ़ें : मेरे सामने आतंकियों ने बनाया पठानकोट हमले का प्लान
उन्होंने पठानकोट हमले में शहीद होने वाले जवानों को नमन किया। वहीं, मजार ए शरीफ में हुए हमले की जानकारी देते हुए बताया कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। लेकिन गोलीबारी जारी है।