बिहार का एक दिहाड़ी मजदूर जब अंग्रेजी बोला तो चौंक गई जनता जानिए कैसे..

नई दिल्ली: एक वायरल हुए वीडियो में एक दिहाड़ी मजदूर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर भीड़ को चौंका रहा है, ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो को देखने वाले भी स्वाभाविक रूप से चौंक रहे हैं. यह वीडियो बिहार का है. वीडियो में हिंदी समाचार संस्था ‘लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर सौरभ त्रिपाठी लोकसभा चुनाव 2019 के कवरेज के दौरान एक व्यक्ति का साक्षात्कार कर रहे हैं.त्रिपाठी ने एक सवाल के जवाब में मजदूर कहता है ‘आई वांट टू वर्क.’ इस पर चकित रिपोर्टर कहता है ‘इंग्लिश’ तो आत्मविश्वास से भरा वह व्यक्ति कहता है- ‘यस, व्हाय नॉट उस मजदूर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह भागलपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना भी करता है. वह कहता है कि ‘पीएम मोदी इज द बेस्ट इन मॉर्डन टाइम, बट इन एनसीएंट टाइम, एट दैट टाइम इंदिरा गांधी वाज द बेस्ट|
उसकी त्रुटिहीन अंग्रेजी भीड़ मौके पर मौजूद भीड़ को तो चौंकाती ही है, त्रिपाठी को भी इस पर टिप्पणी करने के लिए मजबूर कर देती है. वे कहते हैं, “गजब अंग्रेजी बोल उठे भाई साहब तो ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इसका प्रभाव यह रहा कि इस पर 5,000 से अधिक कमेंट आ चुके हैं. एक कमेंट में लिखा गया है कि “कभी भी किसी किताब को उसके कवर से नहीं आंकें, कमाल है.” एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया है- “अद्भुत आत्मविश्वास और प्रतिभा उसे मिली है|