तुलसी पूजा करते समय करें बस ये एक काम, घर में होगी धन की वर्षा

हिंदू धर्म में हर पेड़-पौधे को लेकर अलग-अलग मान्यता और इनकी पूजा भी की जाती है। जैसी पीपल और बबूल के पेड़ की पूजा की जाती है वैसे ही हर हिंदू के घर में तुलसी की पूजा की जाती है। शस्त्रों में कहा गया है कि घर में तुलसी का पौधा अवश्य रूप से होना चाहिए।
सभी धार्मिक-पौराणिक और ग्रंथ-शास्त्रों में तुलसी को पवित्र, पूजनीय, शुद्ध और देवी स्वरूप माना गया है। इसीलिए तुलसी की पूजा अवश्य करनी चाहिए, लेकिन आज हम आपको आज ऐसे दो मंत्र बताने जा रहे हैं जिसे तुलसी पूजा करते समय करने से आपको काभी लाभ मिलेगा साथ ही आपके सारे कष्ट भी दूर हो जाएंगे और घर में होगी धन की वर्षा।
तुलसी पूजन करने से पहले इसके जड़ को दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजन करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा। यह एक तांत्रिक उपाय है और इसे करने पर आपको धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी।
मंत्र
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी। पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम। य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।