जब रणबीर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस से फोटो खिंचवाने के लिए कहा, तो जवाब मिला ‘Get Lost’
अभिनेता रणबीर कपूर की दुनिया भर में प्रशंसा करने वालों की कमी नही हैं, लेकिन कुछ साल पहले जब रणबीर न्यूयॉर्क गए थे तो वहां की सड़कों पर उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन से हुई थी।

मनोरंजन डेस्क: अभिनेता रणबीर कपूर की दुनिया भर में प्रशंसा करने वालों की कमी नही हैं, लेकिन कुछ साल पहले जब रणबीर न्यूयॉर्क गए थे तो वहां की सड़कों पर उनकी मुलाकात हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन से हुई थी। जब रणबीर कपूर ने हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन से एक तस्वीर के लिए कहा तो उन्होंने गुस्से भरे अंदाज में रणबीर कपूर ‘Get Lost’ बोल दिया।
रणबीर ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने 2016 में द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया थ।
रणबीर ने बताया कि “मैं न्यूयार्क की सड़क पर चल रहा था। तभी मुझे जोर की बाथरुम आई और मैं होटल की तरफ भागा। तभी वो फोन पर बात करते हुए वहां से गुजर रही थी और मेरी नजर उन पर पड़ी तो मैंने सोचा ‘ यार ये तो नताली पोर्टमैन है’ मैं घूंमा और भाग के वापस उनके पास गया और कहा एक फोटो- एक फोटो।
रणबीर ने कहा, ”मैं नताली के साथ एक फोटो लेने के लिए उत्साहित था लेकिन यह पता नहीं चला कि वो रो रही है। वह गुस्से में मेरे पास आई और कहा Get Lost”
यह भी पढ़े: डॉल्फिन (Dolphin) की हत्या, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे