फ्लाइट से सफर करने के दौरान इन बातों का रखें ख़ास ध्यान ताकि सुरक्षित रहे यात्रा

पहली बार हवाई यात्रा करने को लेकर बहुत सारे लोग नर्वस हो जाते हैं। वे सोचते हैं कि आखिर किन चीजों का ध्यान रखें ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बहुत सारी चीजें ऐसी होती हैं जिससे पहली बार यात्रा करने वाला वाकिफ नहीं होता है। आज हम आपको पहली बार हवाई यात्रा से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिन्हें अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपकी सारी नर्वसनेस तो दूर होगी ही, साथ ही आपका यह सफर यादगार बन जाएगा।

अक्सर रेलयात्रा के दौरान आपको ट्रेन के खुलने के समय 20-25 मिनट पहले पहुंचने की आदत होती है, लेकिन हवाई यात्रा के दौरान यह आदत बदलनी होगी। आपको फ्लाइट की टाइमिंग से एक से डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए। एयरपोर्ट पर चेकिंग और इमिग्रेशन के दौरान काफी समय लगता है।

आप ये न सोचें कि आपके मोबाइल में आपकी यात्रा संबंधी मैसेज है, तो काफी होगा। अपने पास फ्लाइट की टिकट का प्रिंटआउट जरूर रखें क्योंकि एयरपोर्ट में एसएमएस काफी नहीं होता।
यहां टिकट दिखाकर आप बोर्डिंग पास ले सकते हैं। सबसे पहले आपको चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास और आईकार्ड दिखाना होगा। हवाई सफर के दौरान अपने साथ कोई भी वर्जित सामान जैसे नुकीली चीजें, हथियार, लाइटर, ब्लेड, कैंची, जहरीली, रेडियोएक्टिव और विस्फोटक सामग्री न रखें।
अपने पास अपना कोई आईडी प्रूफ जरूर रखें। ये आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईकार्ड में से कुछ भी हो सकता है।

जिस तरह बस या ट्रेन के सफर के दौरान केवल टिकट लेकर हम अपनी सीट पकड़ लेते हैं, हवाई यात्रा में ऐसा बिल्कुल नहीं होता। आपको यहां टिकट से नहीं बोर्डिंग पास से एंट्री मिलेगी। जिस भी एयरलाइन की आपने टिकट बुक कराई है, एयरपोर्ट पर उसका काउंटर होता है।
