Weapon सेक्टर में भारत का आत्मनिर्भर होना क्यों नहीं हज़म कर पा रहे ये देश

नई दिल्ली : Stockholm Peace Research Institute ने हाल में एक रिपोर्ट जारी की है जिस से पता चला है कि रिसेंटली भारत के फॉरेन Weapon इम्पोर्ट में 33 % की कमी देखी गई है। और इस गिरावट का बसे ज्यादा असर रूस पर पड़ा है। जानकारों की माने तो कहीं न कहीं इस गिरावट की वजह भारत का Weapon सेक्टर में धीरे-धीरे आत्मनिर्भर होना है ।
ये भी पढ़ें : Taimur Ali Khan बने शेफ, बनाई लाजवाब डिश, इन सितारों ने की तारीफ
वेपन सेक्टर में आत्मनिर्भर होना है बेहद ज़रूरी
पिछले कुछ सालों में भारत ने डोमेस्टिक डिफेन्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं ताकि इस सेक्टर में देश खुद मुख़्तार बन सके। अपने इस सपने को साकार करने के लिए सरकार ने करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी है।
रूस के साथ अमेरिका को भी हुआ है नुकसान
Sipri की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब वेपन्स के लिए दुसरे देशों पर डिपेंडेंट नहीं है। जिसकी वजह से जहाँ रूसी इम्पोर्ट में 33% की गिरावट देखी गई है वहीँ अमेरिकन इम्पोर्ट भी 46 % तक डाउन हुआ है। इसी के मद्देनज़र सरकार ने अगले पांच सालोँ मे डोमेस्टिक डिफेन्स प्रोडक्ट्स की खरीद को बढ़ावा देने के के लिए इस सेक्टर में 1.75 लाख करोड़ रुपये लगाने का मन बना लिया है।ये भी पढ़ें : जानिए कैसे incognito मोड में भी हो सकती है आपकी पहचान उजागर