ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump ) को क्यों दी धमकी
ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह ख़ामेनेई के एक ट्वीट से सोशल मीडिय पर काफो गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है।

ईरान: ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह ख़ामेनेई ( Ayatullah Khamenei ) के एक ट्वीट से सोशल मीडिय पर काफी गर्मा गर्मी का माहौल बना हुआ है, आयातुल्लाह ख़ामेनेई ने एक ट्वीट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बदला लेनी की बात कही है। जिसेक बाद बवाल खड़ा हो गया है।
दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Former president donald trump ) पर ईरानी सैन्य कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के क़त्ल का इलज़ाम है जिसको लेकर आयातुल्लाह ख़ामेनेई के एक ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप से उस क़त्ल का बदला लेनी की बात कही गई है।
#Iran : The threatening tweet against #Trump WAS retweeted on Ayatollah Khamenei’s main Farsi twitter account – not just the odd small one now removed Here is the screengrab It’s now been removed This surely raises questions about the main Farsi twitter site pic.twitter.com/DZf96X6iFu
— sebastian usher (@sebusher) January 22, 2021
ऐसे ट्वीट के बाद ट्विटर ( Twitter ) ने इस ट्वीट के लिए ख़ामेनेई का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया। लेकिन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि वह एक फ़र्ज़ी अकाउंट था जो अराजकता फैलाने के कारण बंद कर दिया गया है। हालांकि इस अकाउंट को तीन लाख से ज़्यादा ट्विटर यूज़र फ़ॉलो करते हैं।
यह भी पढ़े: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मिडिया पर मचा रही धमाल