पत्नी को मायके से एक लाख रुपये लाने को कहा, नहीं देने पर दिया तीन तलाक

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के केलहारी गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे मायके से एक लाख रुपये लाने को कहा, जब उसने मना किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि उसे उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है।महिला के अनुसार उसका पति व्यवसाय के लिए उसके माता-पिता से एक लाख रुपये देने की मांग कर रहा था। जब उसने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं तो उसने मेरी पिटाई की और मुझे तीन तलाक दे दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में केलहारी थाने के एसएचओ जनक राम कुर्रे ने बताया कि हमने आईपीसी की कई धाराओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं के लिए बने विवाह अधिकारों के संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पति के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति समेत तीन आरोपी अभी फरार हैं।