मेडल लाने वाले खिलाड़ी अब सीधे बनेंगे अफसर

आगरा। यूपी के खिलाडि़यों के अच्छे दिन आ गए हैं। अब अगर खिलाड़ी पदक जीतते हैं तो उन्हें राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा। यह बयान खेलमंत्री रामसकल गुर्जर ने दिया है।
गुर्जर प्रदेश के आगरा जिले मेें पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,‘पदक जीतने वाले खिलाड़ी राजपत्रित अधिकारी बनेंगे, जबकि खिलाड़ियों को अब पेंशन की भी सौगात मिलेगी।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि खिलाड़ी को राज्यस्तरीय पदक जीतने पर यह तोहफा मिलेगा यह देश स्तरीय पदक। इस संदर्भ में फिलहाल किसी तरह का प्रस्ताव भी यूपी सरकार ने पास नहीं किया है।