इतने बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दामों से ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका

नई दिल्ली:आज से रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों से जनता को बड़ा झटका लगेगा। इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर आज से 144.50 रुपये महंगा हो गया है। जो कि पहले के दाम की अपेक्षा अब इसका दाम 858.50 रुपये हो गया। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये हो गया। मुंबई में इसका दाम 145 रुपये बढ़कर 829.50 रुपये हो गया। वहीं चेन्नई में यह 147 रुपये बढ़कर 881 रुपये का हो गया है। बता दें कि इस साल एक जनवरी के बाद गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े थे।
इसी के साथ एक फरवरी को 19 किलो वाले सिलिंडर के भी दाम बढ़े थे। दिल्ली में इसका दाम 1,466 रुपये है, कोलकाता में 1,540 रुपये, मुंबई में 1,416 रुपये और चेन्नई में 1,589.50 रुपये।
The prices had not increased after 1st January 2020. https://t.co/iF6Ml6s2gP
— ANI (@ANI) February 12, 2020
सरकार प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर कोई भी ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेता है, तो उन्हें बाजार मूल्य पर मिलेंगे। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।