गुड न्यूज : Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर क्रिसमस ऑफर

नयी दिल्ली। क्रिसमस आने में केवल सप्ताह भर का समय बाकी रह गया है। इसे देखते हुए mi अपने ग्राहकों के लिये शानदार और धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। ऑफर की अवधि सीमित समय के लिये ही है। ग्राहकों को यह ऑफर 14 दिसंबर रात 12 बजे से शुरू होकर 15 दिसंबर रात 11.59 बजे तक ही मिलेगा। mi ने अपने फेसबुक पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
mi इंडिया के इस ऑफर में यूजर्स को हाल ही में लॉंच हुए रेडमी नोट प्राइम के साथ 199 रुपए का mi प्रोटेक्ट भी मिलेगा जिसकी कीमत 375 रुपए है। वहीं mi4i स्मार्टफोन के साथ साफ्ट केस और एलईडी लाइट भी मुफ्त दी जाएगी। वहीं mi4 के साथ मुफ्त ईयरफोन मिलेगा। mi4 की कीमत 14,999 रुपए है।
इसके साथ ही रेडमी 2 के साथ मुफ्त बैक कवर भी यूजर्स को मिलेगा। वहीं रेडमी 2 प्राइम के साथ मुफ्त एलईडी लाइट दी गई है। mi इंडिया साइट पर क्रिसमस ऑफर के तहत कई एक्सेसरीज की ओपेन सेल भी शामिल है। mi बैंड की कीमत 799 रुपए है जो बाजार में 9,99 की कीमत में मिलता है। इन ईयर हेडफोन बेसिक व्हाइट की कीमत 299 रुपए और इसके काले वैरियंट की कीमत भी 299 रुपए दी गई है। तो यूजर्स इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिये तैयार हो जायें।