Xiaomi Mi 11 Ultra 23 अप्रैल को होने वाला है लांच , स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र

मुंबई : ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 888 से लैस Mi 11 Ultra भारत में लांच को तैयार है। Xiaomi ने घोषणा की है कि Mi 11 अल्ट्रा इंडिया का लॉन्च 23 अप्रैल को होने वाला है।
कीमत पर एक नज़र
फ़ोन के 11GB / 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 66,450 रुपये, 2GB / 256GB की 71,950 रुपये और 12GB / 512GB की कीमत 77,500 रुपये है।
Xiaomi Mi 11 स्पेसिफिकेशन
गोरिल्ला ग्लास से लैस Mi 11 अल्ट्रा में 6.81-इंच का AMOLED डिस्प्ले तो है ही इसी के साथ फ़ोन में हरमन कार्डन स्पीकर भी मौजूद हैं। फ़ोन में पीछे की तरफ नोटिफिकेशन चेक करने के लिए 1.1 इंच का OLED डिस्प्ले भी है। डिवाइस में 50 MP का सैमसंग ISOCELL कैमरा है जो Xiaomi के मुताबिक iPhone 12 Pro से पांच गुना बड़ा है।
सेल्फी के लिए, डिवाइस में 20MP का फ्रंट कैमरा है। फ़ोन वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड में फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। फ़ोन में 5000 mAH की बैटरी है Xiaomi का दावा है कि फोन को लगभग 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
फ़ोन सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट फिनिश में अवेलेबल है।
यह भी पढ़ें : दर्शकों को बेहद पसंद आई है अनोखे कांसेप्ट पर बनी Flight