योगी की बड़ी चेतावनी: अपराधी या तो जेल में रहेंगे या फिर यमराज के पास

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर अपराधी स्वतंत्र नहीं रहेंगे। उन्हें हर हाल में जाना होगा। योगी सूबे की कानून-व्यवस्था पर काफी चिंतित है। उन्होंने इसके अलावा बड़ा बयान भी दिया है।
चुनाव प्रचार में कही बड़ी बात
सीएम योगी निकाय चुनावों में तूफानी कार्यक्रम कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उन्होंने अपराधियों को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि सारे अपराधी या तो जेल में रहेंगे या फिर यमराज के पास। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।