तू, तू है वही… पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब, खुश हो गए ऋषि

मुंबई। हाल ही में पीएम मोदी चीन दौरा पर गए थे। जहां बहुत ही शानदार तरीके से उनका स्वागत किया गया था। पीएम के स्वागत में वहां ऋषि कपूर का गाना तू तू है वहीं… गाना भी प्ले किया गया। इस बात से ऋषि कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, यह गाने उन्ही की फिल्म का है। यह नज़ारा देखने के बाद ऋषि कपूर खुद को रोक नहीं पाए और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया।
ऋषि कपूर ने इसका ओरिजिनल वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को भी टैग किया है। साथ ही पंचम दा का शुक्रिया भी अदा किया है। टैग हुए इस वीडियो पर पीएम ने भी एक अलग ही अंदाज में रिप्लाई भी दिया है।
Tu Tu Hai Wahi (Original Version) Kishore Kumar, Asha Bhosle | Yeh Vaada… https://t.co/vgFMWVGgqU via @YouTube. The Chinese played our song to welcome PM Modi along PM Xi in Wuhan. Honored. Thank you Pancham! ?
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 28, 2018
ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस खूबसूरत गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी शानदार आवाज़ में गाया। मैं शुक्रिया अदा करते हूं चीन का जिसने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी की मुलाकात पर इस गाने को हिस्सा बनाया है। मैं आज खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Feels great to hear Indian music on foreign soil, especially when the host nation plays it! Our artistes are popular across the world. @ashabhosle https://t.co/HHTnDbb4XA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
बता दें इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने रिप्लाई दिया है और कहा है कि ‘पंचम दा भारतीय संगीत के महान कलाकार थे। उनका संगीत आज भी जादू बिखेरता है।’ साथ ही इस पर मशहूर गायिका आशा भोसले ने भी ट्वीट किया है मैं हैरान हूं कि जो हमारी भाषा भी नहीं जानते उन्होंने इस गाने को पसंद किया। मैं जरूर जानना चाहूंगी मोदी जी को ये देखकर कैसा लगा?
पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि विदेशी जमीन पर अपना गाना सुनकर बहुत ही गर्व फील होता है। खासकर जब उसे मेजबान प्ले करें…